झांसी।विवेक तिवारी के शानदार शतक की बदौलत भेल टाइगर्स ने सीएंडडब्लू चैंपियन को 44 रनों से पराजित किया।वही आज खेले गए अन्य मैचों में बैंकर्स, इंजीनियरिंग व वर्कशॉप की टीम ने आसानी से जीत दर्ज की।
सीनियर इंस्टीट्यूट में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को
पहला मुकाबला बैंकर्स और अकाउंट के बीच खेला गया। जिसमें अकाउंट की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 137 रन बनाए। जिसमें विनय चौधरी ने 56 रन एवं अंकित ने 50 रनों की पारी खेली। ज़बाब में बैंक की टीम ने ये लक्ष्य 13.4 में हासिल कर लिया।मनीष ने 54 रनों की पारी खेली। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच मनीष रहे।
दूसरा मैच भेल टाइगर और सीएंडडब्लू चैंपियन के बीच खेला गया। जिसमें भेल टाइगर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 194 रन बनाए। जिसमें विवेक तिवारी ने 100 रनों शानदार पारी खेली। जवाब में सी एंड डब्लू की टीम 159 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 44 रनों से हार गई। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच विवेक तिवारी रहे।
तीसरा मुकाबला इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन के बीच खेला गया।जिसमें इंजीनियरिंग की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 215 रन बनाए। जिसमें शिवाकांत मिश्रा ने 75 रनों की शानदार पारी खेली,हर्ष ठाकुर ने 61 रनों की पारी खेली।
ज़बाब में कंस्ट्रक्शन 137 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 78 रनों से हार गई।मान सिंह ने 95 रनों की पारी खेली। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच शिवाकांत मिश्रा रहे।
चौथा मैच ट्रेन मैनेजर और वर्कशॉप के बीच खेला गया। जिसमें ट्रेन मैनेजर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 138 रन बनाए। जिसमें धीरू राजपूत ने 37 रनों की पारी खेली।जवाब में वर्कशॉप ने यह लक्ष्य 14 ओवर में हासिल कर लिया। दादर अमान ने 48 रनों की पारी खेली और मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने।
सभी मैचों के एम्पायर जितेंद्र मीना और दीपक मीना, स्कोरर हंसराज मीना रहे। कॉमेंटेटर जलधारी मीना रहे इस अवसर पर कमेटी के सदस्य रतन, राजू,केदार मीना मौजूद रहे।