बाराबंकी: भैंस की मौत मामले में 28 साल बाद अरेस्ट वारंट,बरेली कोर्ट ने बस चालक की गिरफ्तारी का वारंट भेजा,1994 में बस दुर्घटना में हुई थी भैंस की मौत,बरेली कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी का वारंट ,वारंट,पुलिस को देखकर रोने लगा 83 साल का चालक,कोर्ट में प्रस्तुत होने की चेतावनी देकर लौटे पुलिसकर्मी,बरेली से फरीदपुर जाने के दौरान हुआ था हादसा.
बागपत: हाईवे रोड पर बाइक फिसलने से हुआ हादसा,हादसे में युवक और 2 बच्चे हुए गंभीर घायल,सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,युवक को गंभीर हालत में मेरठ किया रेफर,बालैनी के मेरठ-बागपत हाइवे पर हुआ हादसा.
सम्भल :नाबालिग किशोरी को भगाने में केस दर्ज,किशोरी की मां की तहरीर पर दर्ज हुआ केस,गांव के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी,संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.
लखनऊ: त्योहारों के मद्देनजर पश्चिम पुलिस सड़क पर उतरी
पुराने लखनऊ में शांति व्यवस्था के लिए पैदल मार्च
डीसीपी पश्चिम राहुल राज के नेतृत्व में पैदल मार्च
थाना चौक के पाटानाला चौकी से शुरू हुआ पैदल मार्च
ADCP पश्चिम, ACP चौक के साथ पुलिस फोर्स मौजूद.
कन्नौज- शराब के नशे में धुत देवर ने भाभी-भाई को पीटा,मारपीट के दौरान दोनों पति-पत्नी हुए घायल,पीड़ित दम्पति ने थाने में पुलिस को दी तहरीर,ठठिया थाना क्षेत्र के बेहटा गांव का मामला.