अनूपपुर (मध्यप्रदेश राजेश शिवहरे) विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के जैतहरी एवं चंदिया रोड स्टेशन में एक्सप्रेस गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उनकी मांग पर उपलब्ध करा दी गई है।उन्होंने बताया कि ठहराव आज 7 एवं 8 अक्टूबर से अप एवं डाउन दोनों में प्रारंभ हो जाएगा।
जिसमें गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस एवं 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस शामिल है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर- रीवा जैतहरी-21.31-21.33,चंदिया रोड-00.29-00.31, ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर जैतहरी-05.12-05.14, चंदिया रोड-02.28-02.30, ट्रेन नंबर 18241 दुर्ग- अंबिकापुर जैतहरी-01.48-01.50 ट्रेन नंबर 18242 अंबिकापुर दुर्ग जैतहरी-02.32-02.34,ट्रेन नंबर-18236 बिलासपुर-भोपाल चंदिया रोड-03.53-03.55,ट्रेन नंबर- 18235 भोपाल-बिलासपुर चंदिया रोड-20.53-20.55, ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी चंदिया रोड- 23.13- 23.15, ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा चंदिया रोड- 00.02-00.04 निर्धारित किया गया हैं।
विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेते हुए स्टॉपेज घोषित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।