मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान , ‘प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम होगा’

लखनऊ- यूपी सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान , ‘प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम होगा’*

‘सभी जेलों में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा’, ‘प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट होगा’, ‘यूपी की सभी जेलों में लाइव प्रसारित किया जाएगा।

अयोध्या – राममंदिर के भूतल में लगेंगे स्वर्ण जड़ित दरवाजे, लगने वाले सभी 14 दरवाजे हुए स्वर्ण जड़ित*

दरवाजा 12 फीट ऊंचा व आठ फीट चौड़े होंगे, 15 जनवरी तक 13 दरवाजे और लगाए जाएंगे, दरवाजों को राम जन्मभूमि परिसर में कड़ी सुरक्षा में ,स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाने का काम मंगलवार से शुरू, इन दरवाजों को परिसर में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, एक स्वर्ण जड़ित दरवाजा गर्भगृह में भी लगेगा ,दरवाजे में भगवान विष्णु की शयन मुद्रा उकेरी गई ,मंदिर के 46 में से 42 दरवाजों पर लगेगी सोने की परत, सीढि़यों के पास 4 दरवाजों पर नहीं होगी सोने की परत, इन दरवाजों को सागौन की लकड़ी से बनाया गया है, हैदराबाद के कारीगरों ने इस पर नक्काशी का काम किया, तांबे की परत के ऊपर सोने की परत चढ़ाई जा रही है, समिति ने स्वर्ण जड़ित दरवाजों की फोटो भी जारी की.

दिल्ली- आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सर्टिफिकेट का मामला, राज्यसभा सीट की जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए दी इजाजत*

राउज एवेन्यू कोर्ट ने राज्यसभा सचिवालय जाने की इजाजत दी, कोर्ट ने 12 जनवरी राज्यसभा सचिवालय जाने की इजाजत दी, कोर्ट ने आरोपी सर्वेश मिश्रा को अंतरिम जमानत दिया, मनी लांड्रिंग मामले में 20 जनवरी को सुनवाई होगी.

दिल्ली- बीजेपी महामंत्री दुष्यंत गौतम का बयान , स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले दुष्यंत गौतम*

स्वामी प्रसाद के कारसेवकों पर दिए बयान पर बोले, दुष्यंत गौतम ने समाजवादी पार्टी पर कसा तंज, ‘अब तक पार्टी को कार्रवाई कर देनी चाहिए थी’, लेकिन पार्टी ने उन्हें महासचिव बना दिया- दुष्यंत, ‘अपने वोट के लिए स्वामी प्रसाद ऐसा बयान दिला रहे’, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान गठबंधन का बयान है’, आज सपा अराजक फैला रही है- दुष्यंत गौतम, ‘महामंत्री जो कहता है वह पार्टी का बयान होता है’, एक वोट को संतुष्ट करने के लिए कर रहे हैं-दुष्यंत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *