मऊरानीपुर इन दिनों नगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। वह मकान के साथ सार्वजनिक स्थलों पर हाथ साफ कर रहे हैं। बीते रोज तहसील परिसर से वाहन चोर अमीन की बाइक चोरी कर ले गये। खोजबीन करने पर जब नहीं मिली तो इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाही शुरु कर दी है।
झांसी के सीपरी बाजार थानान्तर्गत मसीहागंज निवासी बृजेन्द्र सिंह अमीन के पद पर मऊरानीपुर तहसील में कार्यर्त है। पिछले दिनों वह बाइक यूपी 93 वाई 5592 से गया हुआ था। जहां बाइक खड़ी कर तहसील में चला गया। काम के बाद जब वह लौटकर वापस आया तो उसकी बाइक नहीं मिली।
वह घबरा गया उसने आस-पास बाइक को तलाशा। लेकिन नहीं मिली, परेशान होकर इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।