ब्रेकिंग मैनपुरी
मकान पर गिरी आकाशीय बिजली परिवार बाल बाल बचा—
परिजनों ने भाग कर बचाई अपनी जान मकान में कई जगह आई दरारें—
ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को दी सूचना लेटर में कई स्थान पर आई दरारे—
राजस्व विभाग ने मदद दिलाने का दिलाया भरोसा मकान में भारी नुकसान—
घर के कई लोगों के आई मामूली चोटे आवाज की गूंज से दहला पूरा गांव—
बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भाई खां का मामला.
बिहार के मोतिहारी के चकिया स्थानीय रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के निकट उस समय हड़कंप मच गया जब एक लड़की आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पर सो गई। वह ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी। सेकेंड भर के लिए युवती की बच गई जान,रेलवे ट्रैक के बीच आत्महत्या करने के लिए सोई हुई युवती को देख कर ट्रेन के चालक ने सेकेंड भर में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी, जिससे उक्त युवती की जान बच गई।”