मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगी, 8 की मौत

मध्य प्रदेश: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है। आज सुबह फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था।
हादसे में 8 लोगों की मृत्यु हुई है और 59 अन्य घायल हैं।

आपको बताते चलें कि, हरदा के कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा*, “आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। बचाव अभियान जारी है, 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 59 अन्य घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल और इंदौर स्थानांतरित किया जा रहा है।”

हरदा मध्यप्रदेश अपडेट
भोपाल से sdrf की टीमें हरदा रवाना,,
एक के बाद एक 15 से अधिक धमाके.भोपाल में कैबिनेट बैठक के बीच हादसे की खबर मिलते ही.. आपात बैठक बुलाई गई
मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर को हरदा पँहुचने के निर्देश मंत्री राव उदयप्रताप सिंह के साथ कई अधिकारी हेलीकॉप्टर से हरदा रवाना किये गए भोपाल की अस्पतालों में बर्न यूनिट रिजर्व की गई..

उपले लगाकर फूंक दी लड़की की लाश.. ऑनर किलिंग की आशंका..

UP : मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव के छीलोरा औरंगाबाद मार्ग पर लगभग 19 साल की एक युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह के समय खेतों पर जा रहे किसानों ने सूचना @meerutpolice पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। लड़की के हाथ मे राखी की डोरी भी बँधी मिली। ऑनर किलिंग की आशंका हैं।

#Murder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *