भोपाल 8 नवंबर मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि वह राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ किसको मैदान में उतारे । पार्टी में हो रहे लगातार मंथन के बाद आखिरकार पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को मैदान में उतारने का फैसला किया गया है आज जारी सूची में अरुण यादव का नाम शामिल है।
अमरीष की सूची में व्यापम विसलब्लोअर्स आनंद राय को टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ आनंद राज में इंदौर 5 से दावेदारी की थी इसके लिए उन्होंने सरकारी नौकरी को भी छोड़ दिया था
कांग्रेसमें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों के छठे और अंतिम सूची को भी जारी कर दिया पार्टियों की ओर से जारी इस सूची में 7 नाम है इसमें मानपुर इंदौर एक रतलाम ग्रामीण सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं तो जतारा की सीट लोकतांत्रिक जनता दल को दी गई है।
आपको बता दें कि कांग्रेसमें पांचवी सूची जारी की थी जिसमें 15 नाम थे। बीजेपी से अभी-अभी बगावत करने वाले सरताज सिंह को होशंगाबाद से टिकट दे दिया गया है। वह विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के खिलाफ मैदान में ताल ठोकेंगे ।
कांग्रेसमें एक सीट देवसर से अपना प्रत्याशी बदल दिया है । अब राम भजन की जगह वंश मणि वर्मा को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा कांग्रेसमें गोविंदपुरा में बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर के खिलाफ गिरीश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है राज्य की सभी 260 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान होना है 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।