नई दिल्ली 17 मई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी अधिकारी और कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है । अदालत में राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका को वापस कर दिया है।
कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है । अदालत ने कहा कि अब सीबीआई 7 दिन बाद राजीव कुमार को गिरफ्तार कर सकती है ।
आपको बता दें कि सीबीआई के अधिकारी जब राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंचे थे, वह कोलकाता पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया था । उसके बाद कुमार ने सीबीआई की गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।