नई दिल्ली 13 फरवरी । आम आदमी पार्टी की तानाशाही घटाओ लोकतंत्र बचाओ रैली में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर बार किया ।
ममता बनर्जी ने कहा कि आप सीबीआई को हमारे पास भेजो मैं अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाऊंगी । उन्होंने 56 इंच की छाती पर भी तंग किया कहा कि 56 की छाती तो रावण की भी थी
ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जिसने लोगों का खून पिया, वे लोग देश पर राज कर रहे हैं । हमें गुजरात का दिन याद है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आई यूनाइटेड भारत बनाएं क्योंकि डेमोक्रेसी अब मोदी कैसी बन गया है। वर्तमान में आपातकाल से भी भयानक स्थिति है ।
उन्होंने साफ किया कि राज्य में हमारा और लेफ्ट के बीच लड़ाई रहेगी लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर हम साथ लड़ेंगे। हम अपने सारे हितों को भुलाने के लिए तैयार हैं। मोदी दोबारा ना आए, इसके लिए हम सारी कुर्बानियां देने को भी तैयार हैं।
