महाराष्ट्र में महायुति सरकार: CM, 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला तय

*1* मन की बात-PM ने फिर किया डिजिटल अरेस्ट का जिक्र, बोले- लोगों को समझाना होगा सरकार में इसका प्रावधान नहीं, यह लोगों को फंसाने की साजिश

*2* पीएम मोदी ने युवाओं से की NCC से जुड़ने की अपील, विदेश में बसे भारतीयों की भी तारीफ की

*3* प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज एनसीसी दिवस है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं खुद एनसीसी का कैडेट रहा हूं और इसके अनुभव मेरे लिए अनमोल हैं। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। देश में कहीं भी आपदा होने पर एनसीसी कैडेट आगे बढ़कर मदद करते हैं

*4* BJP+ मैनेजमेंट से जीती, कांग्रेस+ को ओवरकॉन्फिडेंस ले डूबा, लाडकी बहिन स्कीम बनी गेमचेंजर, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से हिंदू वोटर साथ आया

*5* हेमंत को जेल जाने का फायदा, आदिवासी वोट एकजुट हुए, झारखंड में मंइयां योजना हिट, BJP का बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा फेल

*6* संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक; अडानी मामले पर चर्चा के लिए अड़ी कांग्रेस, हंगामे के आसार

*7* महाराष्ट्र में महायुति सरकार: CM, 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला तय; फडणवीस-अजित और शिंदे शाम को दिल्ली जाएंगे, कल शपथ संभव

*8* महाराष्ट्र में सरकार के कार्यकाल में तीन दिन का ही समय बचा है। ऐसे में सीएम पद को लेकर महायुति गठबंधन को जल्द से जल्द फैसला करना है और 26 नवंबर से पहले शपथ ग्रहण होना है। सीएम पद को लेकर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है।

*9* चुनाव में कांग्रेस की हार चौंकाने वाली’, पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन

*10* महाराष्ट्र -राज्य में मिली हार पर कांग्रेस का छलका दर्द, कहा- हम समझ नहीं पा रहे हुआ क्या, करेंगे आत्ममंथन

*11* महाराष्ट्र-झारखंड में साफ तौर पर सत्तारूड़ गठबंधन की महिला केंद्रित योजना का जादू देखने को मिला। जहां सम्मान निधि योजना के बदले वोटों से वोटरों ने झोली भर दी। वहीं कई सीटों पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान कर गेम चेंजर की भूमिका निभाई

*12* संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव, पथराव के बाद लाठीचार्ज… अफसरों की गाड़ियां फूंकी

*13* शरिया कानून लाना…’, संभल की घटना पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- यह लोकतंत्र पर हमला

*14* BJP की हार पर बोले CM सरमा- हम कोशिश करते रहेंगे; JMM सरकार से घुसपैठियों की पहचान करने का अनुरोध

*15* कोहली का 30वां टेस्ट शतक: डॉन ब्रैडमैन से आगे निकले; भारत की दूसरी पारी 487/6 पर घोषित, ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *