पीड़िता के पति ने क्षेत्राधिकारी टहरौली से लगाई न्याय की गुहार, उल्दन पुलिस पर भी लगाये गम्भीर आरोप
टहरौली (झाँसी) – टहरौली तहसील के ग्राम खजराहा थानाक्षेत्र उल्दन में एक महिला के साथ गाँव के ही रहने वाले एक दबंग युवक ने दरिंदगी की कोशिश की और महिला द्वारा विरोध करने पर उसको लात घूँसों से बुरी तरह पीटा गया।
क्षेत्राधिकारी टहरौली को दिये गये प्रार्थना पत्र में थानाक्षेत्र उल्दन के ग्राम खजराहा निवासी महिला के पति ने कहा कि मोहल्ले का ही रहने वाला एक युवक उसके घर में घुस आया। उस व्यक्त महिला का पति मजदूरी करने गया हुआ था। घर पर महिला अकेली थी। मौके का फायदा उठा कर मोहल्ले का रहने वाला युवक महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा और महिला के साथ जबरदस्ती की कोशिश करने लगा। महिला द्वारा विरोध करने पर दबंग युवक द्वारा महिला को लात घूँसों से बुरी तरह पीटा गया।
पीड़िता के पति ने क्षेत्राधिकारी टहरौली को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसने व उसकी पत्नी ने घटना की शिकायत थाना उल्दन में दी थी। पीड़िता के पति ने उल्दन पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुये कहा कि थाना उल्दन में उसकी तहरीर को उल्दन पुलिस द्वारा बदलवा दिया गया। और उल्दन पुलिस उल्टा उसके व उसके परिवारजनों पर राजीनामा करने का दबाब बना रही है। पीड़िता के पति ने उल्दन पुलिस पर आरोपी से सांठगांठ का भी गम्भीर आरोप लगाया और क्षेत्राधिकारी से अन्य किसी अधिकारी से जाँच करवा कर मामला दर्ज करने की मांग की है।
बोले क्षेत्राधिकारी टहरौली :-
क्षेत्राधिकारी टहरौली आलोक कुमार अग्रहरि ने कहा कि शिकायती पत्र को थाना उल्दन भेज दिया गया है। थाना उल्दन पुलिस को वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। दोषी पाये जाने पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।