मुरादाबाद – महिला ने गला दबाकर किया पति का हत्या,पुलिस के जांच-पड़ताल के बाद हुआ खुलासा,भतीजे से अवैध संबंधों के चलते उठाया था ये कदम,भतीजे के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम,हत्या के बाद ख़ुद के हाथ-पैर रस्सी से बंधवाए ,अज्ञात बदमाशों पर लगाया था आरोप,पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार ,पूरा मामला थाना भोजपुर इलाके के मेदनीपुर गांव का है
कन्नौज – गैर जमानती अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा,कोर्ट के समन जारी होने के बाद भी नहीं हो रहे थे हाजिर,अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट,”नॉन बेल वारंट” जारी होते ही पुलिस ने दोनों को दबोचा,सदर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी।
अयोध्या-दोहरे हत्याकांड में 6 लोगों को उम्र कैद की सजा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगों को उम्र कैद.4 लाख रुपए का लगाया गया जुर्माना,जुर्माने की राशि मृतक की पत्नी को होगी देय,कोतवाली नगर के पहाड़गंज में हुआ था डबल मर्डर,1 जून 2003 को हुआ था डबल मर्डर,चाचा-भतीजे की गोली मारकर हुई थी हत्या,16 लोगों पर दर्ज हुआ था हत्या का मुकदमा