नई दिल्ली 24 सितम्बरः मां दुर्गा के प्रति हर इंसान मे अथाह श्रद्वा है। पर कुछ लोग ऐसे भी है, जो अपने गलत हरकतो के कारण पूरे समाज को शर्मसार कर देते हैं। दिल्ली यूनीवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने अपने टिवटर अकांउट से मां दुर्गा को सेक्सी कह दिया। इसके बाद तो बबाल मच गया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि प्रोफेसर केदार दयाल मंडल दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कालेज के सहायक प्रोफेसर हैं।
मंडल के टिवटर पर दिये गये बयान से बबाल मच गया। लोगो ने उन्हे सोशल मीडिया पर जमकर गरियाया। हालंाकि बबाल बढ़ने पर उन्हांेने अपनी पोस्ट हटा ली।
लोगो ने कहा कि पोस्ट हटाने से पाप नहीं धुलेगा। लोगो ने लिखा कि इस प्रोफेसर की मानसिकता इतनी गंदी है, तो यह कितना गंदा पढ़ाता होगाग।
मंडल दिव्यांग है। इस पर यूजर ने लिखा कि अपनी हालत देखने के बाद भी भगवान पर ऐसे कमंेट?