मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान नगर विधायक रवि शर्मा ने बीआईईटी को टैक्निकल यूनिवर्सिटी बनाये जाने की मांग की

झांसी।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान नगर विधायक रवि शर्मा ने झाँसी के बुन्देलखण्ड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईईटी) को टैक्निकल यूनिवर्सिटी बनाये जाने की मांग की। नगर विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री से कहा कि झाँसी में विकसित हो रहे बीडा एवं ललितपुर में फार्मा पार्क के लिए टैक्निकल इंजीनियरों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बुन्देलखण्ड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईईटी) को टैक्निकल यूनिवर्सिटी बनाये जाने की आवश्यकता है।

विधानसभा सत्र के दौरान नगर विधायक रवि शर्मा ने झाँसी महानगर में जनसुविधाओं के लिए विभिन्न परियोजना और स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत निर्मित कई सड़कें जो बरसात में खराब हो गयी है उनका नवीनीकरण कराने की मांग की।
इसी दौरान जनपद झाँसी के वार्ड नं0 13 मौजा कोछाभांवर में नगर निगम की आराजी संख्या 1560 को अवैध कब्जे से सुरक्षित रखने हेतु बाऊण्ड्रीवॉल का निर्माण कराने के लिए विधानसभा में प्रश्न लगाया, जिसमें माननीय नगर विकास मंत्री ने बताया की बाऊण्ड्रीवाल के निर्माण हेतु रू0 21.91 लाख का आगणन तैयार करा लिया गया है।
नगर विधायक रवि शर्मा ने नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले मार्गों का मेंटिनेंस पांच वर्ष या उससे अधिक समय तक बढ़ाये जाने की मांग की।
उन्होंने वार्ड नं0 01, हंसारी में मुख्य मार्ग से ज्योतिनगर होते हुए कुम्हारटोली तक के जीर्णशीर्ण मार्ग का निर्माण कराने की मांग की जिसमें माननीय नगर विकास मंत्री ने बताया किया उक्त मार्ग का निर्माण कार्य हेतु आगणन रू0 01.90 करोड़ का तैयार कर लिया गया है, शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा।
उन्होंने वार्ड नं0 32, महाराणा प्रतापनगर, पिछोर में नारायण बाग के पीछे श्री शिवम दुबे के मकान से श्री रीतेश शर्मा के मकान तक खराब मार्ग का निर्माण कार्य कराने की मांग की जिसमें माननीय नगर विकासमंत्री ने अवगत कराया कि उक्त मार्ग हेतु रू0 14.80 लाख का आगणन बनवा लिया गया है, जिसमें कार्य प्रारम्भ होना शेष है। इसी प्रकार दतिया गेट फिल्टर से थापकबाग एवं गुदरी मोहल्ला से गोलाकुआं की ओर जाने वाले खराब मार्ग के सम्बन्ध में नगर विकास मंत्री ने बताया कि उक्त कार्य का आगणन 01.24 करोड़ का एवं वार्ड नं0 01, हंसारी में मुख्य मार्ग से ज्योतिनगर होते हुए कुम्हार टोली तक के मार्ग का आगणन रू0 01.90 करोड़ का आगणन तैयार करवा लिये जाने की बात नगर विधायक ने बताया।
इसी क्रम में वार्ड नं0 39 दतिया गेट बाहर फ्रेण्ड्स कालौनी में ग्वालियर ओवर ब्रिज के नीचे से थापक बाग की ओर एवं श्री छक्की कुशवाहा के प्रेस के सामने से श्री धीरज खरे के मकान होते हुए फिल्टर रोड की ओर जाने वाले मार्ग का निर्माण कराने हेतु नगर विधायक ने विधानसभा में प्रश्न लगाया जिस पर माननीय नगर विकास मंत्री ने बताया कि उक्त कार्य का आगणन रू0 92.29 लाख का बनवा लिया गया है।
इसी क्रम में वार्ड नं0 13, कोछाभांवर में ए0टी0एस0 विद्यालय के पास से श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा के मकान तक मार्ग तक खराब मार्ग को निर्माण रू0 17.91 लाख का नगर निगम से बनवाने का उत्तर माननीय नगर विकास मंत्री ने दिया।
इसी क्रम में वार्ड नं0 05, ईसाईटोला क्षेत्र में श्री राकेश पिच्छल के मकान से श्री विजयराम प्रजपति के मकान एवं श्री बालकदास प्रजापति के मकान हेते हुए श्री गणेश टेलर की दुकान के आगे तक के मार्ग का निर्माण कराने की मांग पर नगर विकास मंत्री ने अवगत कराया कि उक्त कार्य का आगणन रू0 76.52 लाख का बनवा लिया गया है।
इसी क्रम में माननीय नगर विकास मंत्री को नगर विधायक रवि शर्मा ने विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न किया कि झाँसी नगर की नागरिक सुविधाओं में सुधार हेतु सड़कों, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज, परिवहन वं पार्कों का विकास नगर सुद्दढीकरण योजना के अन्तर्गत विकास कार्य किये जाने के लिए नगर प्रशासन द्वारा रू0 12.70 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है, क्या सरकार उक्त प्रस्ताव पर विचार करेगी, जिस पर नगर विकास मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु रू0 35.80 करोड़ की कार्ययोजना पोर्टल के माध्यम से अपलोड की गयी थी। उक्त कार्ययोजना के सापेक्ष दो स्थानों पर सीपरी एवं हंसारी शॉपिंग कॉप्लेक्स के कार्यों हेतु कुल रू0 10.0 करोड़ धनराशि की कार्ययोजना स्वीकृत की गयी है। इसके अन्तर्गत नगर निगम, झाँसी द्वारा पुनः रू0 12.70 करोड़ की कार्ययोजना विभिन्न स्थानों पर सी0सी0 डामर, एवं इण्टरलॉकिंग निर्माण हेतु प्रेषित की गयी है।
नगर विधायक ने नगर विकास मंत्री से प्रश्न किया कि झाँसी महानगर में जलभराव की गम्भीर समस्या से मुक्ति दिलाये जाने के लिए स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना के अन्तर्गत शहर की विभिन्न नालों का निर्माण कार्य कराने के लिए सरकार विचार करेगी जिस पर माननीय नगर विकास मंत्री ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभाग द्वारा संचालित स्टार्म वॉटर ड्रेनेज योजना के अन्तर्गत प्रथम फेज में झाँसी के अत्यधिक जल भराव वाले क्षेत्रों के 02 नालों की कार्ययोजना धनराशि रू0 8971.00 लाख स्वीकृत की गयी है, जिसका आगणन सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *