मानव सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य: मनमोहन गेडा
झाँसी।प्रयास सभी के लिए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के नेतृत्व एवं बैदेही शरण सरावगी की अध्यक्षता में मनुविहार कॉलोनी स्थित श्री रामनाथ गेडा हाँल में गृह सहायकाओं (कामवाली वाईयों) को इस भीषण ठंड से सुरक्षा प्रदान करने के लिए गर्म वस्त्रों एवं एक महीने के राशन के रूप में खाद्य सामग्री आटा, दाल, चावल, मसाले और नमक के पैकेट्स प्रदान किये गए,
जिसमें 62 गृह सहायकाओं को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने कहा कि “मानव सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है ,धरती पर इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है।
अध्यक्ष बैदेहीशरण सरावगी ने कहा कि हमारी यह सहायता सर्दियों की रातों में संघर्ष कर रहे एक परिवार के लिए निराशा और सांत्वना के बीच के अंतर को कम कर सकता है और आगे बताया कि आगे और भी ऐसे सेवा सहायता प्रकल्प संस्था द्वारा चलाए जायेंगे।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल पीएनबी,महिला विंग चेयरपर्सन ज्योति ओमहरे, अल्का गेड़ा, एचएन शर्मा, दिनेश वर्मा, एमएल मिश्रा,बीपी नायक, देवेन्द्र बिलैया,बीके तिवारी, सुभाष पुरवार, केदारनाथ पहारिया, रामकुमार अग्रवाल “यूको”, सी बी राय “तरुण”,ऋषि लोईया, नवीन श्रीवास्तव, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, सतीश साहनी,सुन्दर ग्वाला उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संरक्षक रामकुमार लोईया एवं आभार महामंत्री रामबाबू शर्मा ने व्यक्त किया।