रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर सवाददाता सतना मैहर*
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदाई से पहले परिवार सहित मुख्यमंत्री आवास भोपाल में बने एक मंदिर में पूजा-अर्चना की । इसके बाद सीएम हाउस में बनी गौशाला में गए, इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में पदस्थ सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाकर विदाई ली।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेहद खूबसूरत श्यामला हिल्स पर बना मुख्यमंत्री आवास आज पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छोड़ दिया, अब उनका पता शहर के ही लिंक रोड-1 स्थित B-8, 74 बंगला होगा। बीच के करीब 15 महीने छोड़ 18 साल तक मुख्यमंत्री निवास में रहे शिवराज ने अपने सभी अधिकारी और कर्मचारियों से विदाई ली, साथ ही सोशल मीडिया पर एक भावुक अपील भी शेयर की।अपना बंगला खाली करने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”मैंने यहां अपने लोगों और राज्य के कल्याण के लिए बहुत सारे फैसले लिए हैं। नए मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं कि राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। मैं उन लोगों की ढेर सारी यादों और प्यार के साथ खुश होकर वापस जा रहा हूं। जिन्होंने सीएम के रूप में मेरी यात्रा पूरी करने में मदद की।उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार। मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं। यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है ।आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।*