मायावती के भतीजे आकाश आनन्द को बहुजन समाज पार्टी का चीफ नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया

*दलितों की राजनीति में बुआ-भतीजे के रिश्ते को एक बड़ी ऊंचाई मिली है*

मायावती के भतीजे आकाश आनन्द को आज बहुजन समाज पार्टी का चीफ नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया गया है

इससे पहले मायावती की नाराजगी झेल चुके आकाश पार्टी के सभी पदों से एकाएक हटा दिए गए थे

अब जाकर अच्छे दिन आए है

*UP में PCS अफसरों की चौथी ट्रांसफर लिस्ट जल्द आएगी*

📍ADM FR प्रयागराज का नाम चौथी ट्रांसफर लिस्ट में होगा

📍8 मई को पहली, 15 को दूसरी 18 को तीसरी PCS ट्रांसफर लिस्ट आयी हैं

*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻

*================================*

*1* अहमदाबाद की साइंस सिटी पहुंचे अमित शाह, शहरवासियों को देंगे 1692 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्टस की सौगात, शाम को जनसभा

*2* अहमदाबाद सहकारिता महासम्मेलन में पहुंचे अमित शाह, कहा- डेयरी उद्योग को सभी उपकरण देंगे, सहकारी यूनिवर्सिटी के बारे में भी सोच रही सरकार

*3* हैदराबाद-चारमीनार के पास बिल्डिंग में आग, 17 की मौत, इनमें 8 बच्चे भी; 10 लोग घायल; शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। पीअएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में हुई जानमाल की हानि से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

*5* ‘ऐसा सबक सिखाएंगे, इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी’, सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का एक और वीडियो

*6* ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा एक और वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘X’ पर शेयर किया गया है। वीडियो भारतीय सेना के पश्चिमी कमान ने साझा किया है। वीडियो में सेना के जवान पाकिस्तानी सेना के नापाक हरकतों को मुंहतोड़ जवाब देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जवान सीजफायर का उल्लंघन करने वाली चौकियों को ध्वस्त करते नजर आ रहे हैं। सेना ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- ‘योजना बनाई, अभ्यास किया और कार्रवाई की, न्याय हुआ

*7* कहां पहुंची देश की पहली बुलेट ट्रेन, 71% काम पूरा, नर्मदा पर सबसे लंबा पुल तैयार, 2026 में हो सकता है पहला ट्रायल

*8* भारत-PAK के बीच आज DGMO की बातचीत नहीं, सेना बोली- ऑपरेशन शुरू होने के बाद पाकिस्तान को चेताया था; राहुल का आरोप-पहले जानकारी दी

*9* इसरो के 101वें सैटेलाइट का लॉन्च विफल, तीसरे स्टेज में गड़बड़ी आई, ISRO चीफ बोले- हम जांच कर रहे

*10* पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले पर ज्योति मल्होत्रा से IB करेगी पूछताछ, मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट की हो रही जांच

*11* भारत की ‘कूटनीतिक’ पहुंच से पाकिस्तान के उड़े होश! वैश्विक मंच पर भेजेगा अपना ‘शांति’ प्रतिनिधिमंडल

*12* रीवा -भाजपा विधायक बोले- सीजफायर यूएन के आदेश पर हुआ, विजय शाह, देवड़ा के बाद नरेंद्र प्रजापति का विवादास्पद बयान; कांग्रेस बोली- सच सामने आ रहा

*13* मैंने 2019 में भाजपा को सत्ता में आने से रोका, इसलिए ईडी ने मुझे गिरफ्तार किया’, राउत का दावा

*14* बिहार चुनाव से पहले बढ़ी प्रशांत किशोर की ताकत, जसुपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह

*15* बोराना वीव्स का IPO 20 मई को ओपन होगा, ₹145 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी, 22 मई तक निवेश का मौका; मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,904

*16* कोलकाता प्लेऑफ रेस से बाहर, आज गुजरात के पास क्वालिफाई करने का मौका; राजस्थान बिगाड़ सकती है पंजाब का खेल

*17* आज दूसरा मैच, DC vs GT, मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी गुजरात, दिल्ली से सीजन में दूसरी बार होगा सामना
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *