नोएडा। मार्केट संवाद की टीम को अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल भैया ने प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा बताया कि राजा भैया का आदेश है और हर जगह से युवा साथीओं का फोन आ रहा है समय कम है और 30 नवंबर लखनऊ में रजत जयंती समोराह और जनसत्ता पार्टी का गठन होना है और तैयार ज्यादा करनी है और मार्केट संवाद की टीम को धन्यवाद कहा और मार्केट संवाद की टीम के सर्वे के आधार पर हर जिले में युवा का साथ दिखने को मिल रहा है और राजा भैया की पार्टी बड़ी पार्टी के रुप में उभरेगी और हर पार्टीओं मे खलबली मची हुई है।
अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि हर जिले में मीटिंग का समय और दिन 23 नवंबर को सुबह- मेरठ, और दोपहर- में हापुड़, शाम- मथुरा, 24 नवंबर को सुबह- आगरा, दोपहर- एटा, शाम- मैनपुरी,इटावा, 25 नवंबर को सुबह-औरया,दोपहर- कनौज, शाम- कानपुर जायेगे । और समय मिला तो और जिलो मे जाकर युवा साथीओं के साथ चाय पीयेगे । और 30 नवंबर को लखनऊ पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये। और नोएडा मे भी युवाओ का जोश देखने को मिला और अक्षय प्रताप सिंह का जगह जगह स्वागत हुआ।