लखनऊ: मार्च में हुई बिजली हड़ताल से जुड़ी खबर। हड़ताल में शामिल पदाधिकारियों की संपत्ति की होगी जांच
हड़ताल की अगुवाई करने वाले पदाधिकारियों की संपत्ति की जांच
बिजली संगठन के पदाधिकारियों की संपत्ति की होगी जांच। SP विजिलेंस ने बिजली कंपनियों से मूल दस्तावेज मांगे
मार्च में हुई हड़ताल में शामिल कई अभियंता निलंबित हैं। हड़ताल पर रोक के बाद भी कई संगठन हड़ताल पर गए थे
हड़ताल के लिए उकसाने वालों को निलंबित किया गया था। जितेंद्र सिंह, प्रभात सिंह, जय प्रकाश भारतीय की मुश्किलें बढ़ीं। चंद्र भूषण उपाध्याय और मोहम्मद वसीम की मुश्किलें बढ़ीं.
आगरा / झांसी / प्रयागराज। निजी करण की ओर रेलवे के बढ़ते कदम । उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन अपने प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों की इंक्वायरी काउंटर निजी एजेंसियों को सौंपने जा रहा है ….
तीनों ही मंडलों के 40 रेलवे स्टेशन इसमें शामिल किए गए हैं इसमें सर्वाधिक 20 रेलवे स्टेशन प्रयागराज मंडल के हैं प्रयागराज मंडल की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है प्रयागराज मंडल की बात करें तो यहां प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ समेत 20 स्टेशनों की 25 इंक्वायरी ( पूंछ तांछ काउंटर ) निजी हाथों में दी जा रही है !
