नई दिल्ली 20 मई । फिल्म अभिनेता विवेक ओबराय का मीम विवाद को लेकर बयान आया है।। उन्होंने कहा कि लोग मुझे माफी मांगने के लिए बोल रहे हैं । माफी मांगने पर कोई दिक्कत नहीं है ,लेकिन मुझे कोई यह तो बताए कि इसमें गलत क्या है। अगर कोई मीम ट्वीट करें। अगर मैंने कुछ गलत किया हो तो मैं माफी मांगूंगा ।
मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत कार्य किया है । आपको बता दें कि विवेक ओबरॉय का यह बयान महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की प्रमुख विजया के बयान के बाद आया है
विवेक ओबेरॉय ने अपने बयान में आगे कहा है कि, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इसको इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं। किसी ने मुझसे मजाक करने के लिए ये मीम भेजा। मुझे इस पर हंसी आई उस क्रिएटिव बनाने वाले इंसान की सराहना करते हुए मैंने ये मीम ट्वीट कर दिया। अगर कोई तुम्हारा मजाक बनाता है कि तो उसको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।’ अपने मीम पर विवाद करने वालों पर निशाना साधते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा है कि,’मेरे मीम से उन लोगों को परेशानी हो रही है जो काम करने जाते नहीं है, गैर मुद्दों पर बस नेतागिरी शुरू कर देते हैं।
क्या मीम की वजह से कोई जेल गया है, लेकिन लोग मुझे सलाखों के पीछे भी डाल सकते हैं। वे मेरी फिल्म को रिलीज होने से रोक नहीं सकते हैं इसलिए अब वो ये सब करने की कोशिश कर रहे हैं।’