झांसी। दिनांक, 11 मार्च 2025 को, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में आयोजित स्टार्टअप प्रदर्शनी का दौरा किया।
इस कार्यक्रम में उन्होंने *झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड* की राइज़ इन्क्यबेशन सेंटर अंतर्गत पंजीकृत *बेकार को आकार* स्टार्टअप्स के स्टॉल्स का अवलोकन एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में मा. सांसद झाँसी-ललितपुर श्री अनुराग शर्मा, मा. महापौर झाँसी नगर निगम श्री बिहारीलाल आर्य, मा. विधायक सादर झाँसी श्री रवि शर्मा, मा. विधायक गरौठा श्री जवाहर राजपूत, मा. विधायक बबीना श्री राजीव पारीछा, मा. विधायक मऊरानीपुर श्रीमती रश्मि आर्य, मा. विधान परिषद सदस्य श्री रामतीर्थ सिंघल, मा. विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन, मा. विधान परिषद सदस्य (शिक्षक) श्री बाबूलाल तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि, मंडलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार, उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण श्री आलोक यादव, नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सत्यप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में आयोजित स्टार्टअप प्रदर्शनी का दौरा किया
