बस्ती- कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने में हुआ विवाद,कांवड़ियों के बीच जमकर हुई मारपीट वीडियो वायरल,विवाद के दौरान कई कांवड़ियों को आई चोट,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस,हरैया थाना के भदावल पेट्रोल पंप के पास का मामला.
गाजियाबाद:प्रभारी मंत्री असीम अरुण गाज़ियाबाद पहुंचे,मंत्री ने कांवड़ कंट्रोल रूम का किया निरीक्षणसमंत्री के साथ डीएम, पुलिस कमिश्नर मौजूद,असीम अरुण कांवड़ियों पर करेंगे पुष्पवर्षा,मंत्री दुधेश्वर नाथ मंदिर का करेंगे निरीक्षण
वाराणसी :करणी सेना कार्यकर्ता पहुंचे पुलिस कमिश्नर ऑफिस,भीम आर्मी के नेता महक सिंह के खिलाफ FIR की मांग की,सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी,पुलिस कमिश्नर को कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन,महक सिंह ने क्षत्रिय समाज को लेकर दिया था विवादित बयान
मुजफ्फरनगर- घास लेने गए बच्चों की संदिग्ध मौत,भट्टे के पास पानी भरे गड्ढे में मिले शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा,चरथावल क्षेत्र के कसियारा गांव की घटना.
सहारनपुर:नदी में पानी के तेज बहाव में फंसी टाटा मैजिक कार,पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 6 दिनों से हो रही बारिश,बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित, नदियां उफान पर,ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद निकाली गई कार ,तहसील सदर के गांव दतौली मुगल में नागादेव का मामला
सीतापुर- दो पक्षों में चले लाठी-डंडे 11 लोग घायल,किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट,2 लोगों को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर,8 का सिधौली PHC में चल रहा उपचार,सीतापुर के थाना सिधौली क्षेत्र की मामला.
बुलंदशहर- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत,ट्यूबवेल की हौज में मिला गविंद्र का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के जौली का मामला.
मथुरा- पूर्व MLA चंदन सिंह के घर पर चोरी की बड़ी वारदात,लाखों रुपये की नगदी, जेवरात लेकर बदमाश फरार,पुलिस, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम मौके पर,शहर की पॉश कॉलोनी डैम्पियर नगर में चोरी.
बरेली- सपा नेता कलीमुद्दीन की कार लेकर चोर फरार,मिनटों में कार चोरी कर चोर मौके से हुए फरार,गाड़ी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,शिकायत पर पहुंची पुलिस मामले की जांट में जुटी,इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मुंशी नगर की घटना.
देवरिया- युवक का गला रेत कर निर्मम हत्या,देर रात घर से निकला था मृतक मृत्युंजय,गांव के बाहर खेत में सुबह मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,मामले की जांच पड़ताल में जुटी,महुआडी थाना क्षेत्र के बलटिकरा गांव का मामला.
बलिया- SP के निर्देश पर CO फहीम की बड़ी कार्रवाई,CO,SDM ने ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप,8 ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए किया सीज,बिहार से ओवरलोड ट्रक यूपी में लाल बालू लेकर आते थे,मांझी पुल पर पुलिस सेटिंग से ट्रक यूपी में करते थे प्रवेश,बलिया के रसडा थाना क्षेत्र का मामला