ललितपुर । विकास खंड महरौनी के अंतर्गत संकुल गुढ़ा के ग्राम भदौरा में प्राथमिक विद्यालय में परीक्षा फल वितरण कर पुस्तक वितरण कर एवं पुरस्कार वितरण किया गया विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा पांच तक के छात्र छात्राओं को जिन्होंने परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन और निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं उन कक्षा के दस-दस छात्र छात्राओं को पुरुस्कार व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राधनाध्यपक दया शंकर सोनी ने कहा अनुशासन ही सफल होने की सीढ़ी है अगर आप अनुशासन में रहेंगे और मेहनत करेंगे तो आप हमेशा सफलता प्राप्त करते रहेंगे तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोहित चंसोरिया ने बताया कि आप सभी कल का भविष्य है आपके उज्ज्वल भविष्य की में कामना करता हूं और नवीन शैक्षिक सत्र में कक्षा एक के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया अंत में सहायक अध्यापक सलिल खरे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं छात्र छात्राओं को नई कक्षा में प्रवेश पर शुभकामनाएं दी इस दौरान रोहित चंसोरिया,दयाशंकर सोनी,अमितेश अवस्थी,छोटे लाल,सलिल कुमार खरे,महिमा कुमारी, एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।