*मेरठ – फिरौती न मिलने पर बच्चे की दिनदहाड़े हत्या, आज सुबह गांव से बच्चे का हुआ था अपहरण, किडनैप के बाद 50 लाख की फिरौती मांगी थी, घर के बाहर चिट्ठी फेंककर मांगी गई फिरौती, फिरौती न मिलने पर बच्चे की हत्या की, मौके पर कई थानों की पुलिस है तैनात,इंचौली थाने के धनपुर गांव में हुई वारदात.
उत्तर प्रदेश के औरैया में बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुँचा दूल्हा जब 20-20 रुपए के नोट नहीं गिन पाया तो दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद पंचायत बैठी और आपसी समझौते के तहत बारात बिना दुल्हन लिए वापस लौटी।
*अमेठी में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत*
बोलेरो ने बुलेट में मारी टक्कर, फिर पेड़ से टकराई; अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे; 6 घायल.
