*मेरठ। युवती की गला काटकर हत्या से हड़कंप।युवती के शव के पास ही घायल पड़ी मिली मां
जल निगम में कर्मचारी थी 26 वर्षीय मोना।लूटपाट और चोरी के दौरान हत्या की आशंका
घर के अंदर ही वारदात को दिया गया अंजाम। लूटपाट-आपसी विवाद में हत्या की पुलिस कर रही जांच
गंभीर घायल मां का मेडिकल में चल रहा है उपचार।थाना कोतवाली के बुढ़ाना गेट का मामला.
भाजपा की UP में हार का मामला-
विशेषज्ञ कह रहे हैं,चुनाव में जब भाजपा के हाथ से बालू फिसल रही थी,तब संगठन के बड़े पदों पर बैठे संगठन शिल्पी,जर्मन हैंगर,टेंट,आदि के कमीशन में व्यस्त थे,आलाकमान जब देखे तो यह भी देखे,जाँच ज़रूरी है !!