मेरठ – शहर के बीचो-बीच घर में लूट

मेरठ – शहर के बीचो-बीच घर में लूट, महिला की हत्या ,हत्या से पहले तिजोरी तोड़कर जेवर नगदी लूटी ,तिजोरी में रखी रिवाल्वर से महिला की हत्या की गई ,लाइसेंसी रिवाल्वर को लाश के पास छोड़ गए बदमाश ,वारदात के वक्त अस्पताल में ड्यूटी कर रहा था पति ,सुबह घर पहुंचा तो बेड पर मिली बीबी की लाश,घर के बाहर लगे कैमरों के DVR गायब मिले हैं,सुल्तानपुर के अमयू गांव का मूल निवासी है परिवार,बेटा, बेटी भी वारदात के वक्त बाहर गए थे,पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं, CCTV कैमरों का आसरा,ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर इलाके का मामला.

कानपुर- घर में युवक का खून से लथपथ शव मिलने का मामला, डीसीपी साउथ,हनुमंत विहार थाना पुलिस ने किया खुलासा,पिता ने डंडे से पीटकर बेटे की निर्मम हत्या की थी, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा,आरोपी पिता को बेटे-बहू पर तंत्र मंत्र करने का शक था,डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.

बलौदा बाज़ार हिंसा पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “बलौदा बाज़ार में षडयंत्र थमने का नाम नहीं ले रहा है और षडयंत्र के तहत कलेक्टर और SP कार्यालय में आग लगी है। अब जो जानकारी आ रही है कि वहां पुलिस द्वारा वाहन जलाए गए हैं। मारपीट भी की जा रही है… यह बेहद गंभीर मामला है… यह सरकार का ही षडयंत्र है।”

लखनऊ – जमीयत उलमा ए हिंद अध्यक्ष अरशद मदनी का बयान
हिंसा के खिलाफ संसद में सख़्त कानून लाया जाए-मदनी
धर्मनिरपेक्ष दल कानून के लिए संसद में आवाज़ उठाएं-मदनी
छत्तीसगढ़ और अलीगढ़ में हुई घटना दुखद है-मदनी
भीड़ द्वारा हिंसा सामाजिक नहीं राजनीतिक है-मदनी.

मेरठ – डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर फायरिंग ,फायरिंग के दौरान मरीज के पेट में लगी गोली,गोली लगने से घायल हुआ भर्ती मरीज,विवाद में डॉक्टर को गोली मारने आये थे बदमाशभीड़ ने दो आरोपियों को मौके से दबोचा,पुलिस के सामने भीड़ ने आरोपियों को पीटा,आरोपियों की पिटाई की घटना का वीडियो वायरल,लोहिया नगर इलाके के ज़ाकिर कॉलोनी का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *