मेरठ – हैवान बाप ने ढाई साल की बेटी नहर में फेंकी,4 साल से बेटे से मासूम बेटी का हुआ था झगड़ा,पुलिस ने आरोपी सुलेमान को हिरासत में लिया,घर से डेढ़ किमी दूर जाकर गंगा नहर में फेंकी बेटी,बेटी की तलाश के लिए नहर में जारी सर्च अभियान,अभी तक अपनी 3 बेटियों की हत्या कर चुका बाप,सरधना के मढ़ियाई का निवासी है आरोपी बाप.
गाजियाबाद: अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया, “रात करीब 1:15 बजे एक आयशर कैंटर हरियाणा से ईंट भट्टा मजदूरों को लेकर हरदोई जा रही थी जिस दौरान पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रेवडी रेवड़ा गांव के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके कारण यह पलट गया और 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई… 18 लोग घायल हुए हैं, घायलों को अस्पताल भेजा गया है, बेहतर इलाज के लिए 9 लोगों को GTB अस्पताल भेजा गया है। कार्रवाई की जा रही है…”
गाजियाबाद – ट्रेन की चपेट में आने से 3 युवकों की हुई मौत, सहारनपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत , तीनों मृतक युवकों की नहीं हो पाई पहचान , लोनी बॉर्डर के नहर रेलवे अंडरपास की घटना.