नई दिल्ली 30 नवबंरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हिन्दुस्तान टाइम्स के लीडरशिप समिट मे बोलते हुये कहा कि वो जानते है कि बदलाव के लिये कीमत चुकानी पड़ती है। इसके लिये वो तैयार हैं। मोदी ने कहा कि डिजिटल लेन-देने से करप्शन काफी हद तक थम जाएगा।
मोदी ने कहा कि आज भारत का प्रभाव बढ़ रहा है। करोड़ांे भारतीयो का सिर गर्व से उंचा है। अबकी बार टंप सरकार, अबकी बार केमरन सरकार सुनने के बाद भारतीयो का सिर गर्व से उंचा होता है।
योग को सउदी अरब मे मान्यता मिली। भारत की पहल पर विदेश मे काफी कुछ हो रहा है।
आधार पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऐसे ही एक अपरिवर्तनीय बदलाव को आधार नंबर से मदद मिल रही है। आधार एक ऐसी शक्ति है जिससे ये सरकार गरीबों के अधिकार को सुनिश्चित कराना चाहती है।
सस्ता राशन, स्कॉलरशिप, दवाई का खर्च, पेंशन, सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी, गरीबों तक पहुंचाने में आधार की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि ‘आधार के साथ मोबाइल और जनधन की ताकत जुड़ जाने से एक ऐसी व्यवस्था का निर्माण हुआ है, जिसके बारे में कुछ साल पहले तक सोचा भी नहीं जा सकता था।
पिछले 3 वर्षों में आधार की मदद से करोड़ों फर्जी नाम सिस्टम से हटाए गए हैं। अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ भी ये एक बड़ा हथियार बनने जा रहा है