नई दिल्ली 17 नवबंरः अमेरिका की रेटिंग एजंेसी मूडीज ने भारत की रेटिंग मे सुधार किया है। मूडीज ने मोदी की नीतियो की सराहना की है। अब भारत को बीएए-3 से उठाकर बीएए-2 पर कर दिया है।
दुनिया भर मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक नीतियो की तारीफ हो रही है। भारत की आर्थिक व्यवस्था मे सुधार के लिये लागू किये गये कदम अब दुनिया की सराहना पाने लगे हैं।
भारत की इस रेटिंग मे करीब 13 साल बाद बदलाव हुआ है।
BAA3 रेटिंग का मतलब होता था कि सबसे कम निवेश वाली स्थिति का होना. यानी अब मूडीज के अनुसार भारत में निवेश का माहौल सुधरा है. इसलिए रेटिंग को BAA3 से बढ़ाकर BAA2 कर दिया है.
मूडीज ने अपने बयान में कहा कि रेटिंग में सुधार देश की सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों, उनका अर्थव्यवस्था पर किस तरह का असर पड़ रहा है उन आधारों पर लिया जाता है. मूडीज ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ समय में इन कदमों को उठाया है, मोदी सरकार सरकारी कर्ज को भी कम करने की ओर कदम उठा रही है.