झाँसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झांसी दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मोदी जिस स्थान पर रैली करने जा रहे हैं वह यूपी सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देन है । यह मंडी स्थल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अनुरोध पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वीकृत किया था । उन्होंने मोदी को झांसा देने वाला पीएम बताया।
प्रदीप सिंह ने कहा कि एक बार फिर से बुंदेली माटी में झांसा देने वाले प्रधानमंत्री आ रहे हैं । उनके अंदर यदि जरा भी नैतिकता है तो उन्हें यूपी के नेता राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि जिस मंडी में सभा करने जा रहे हैं, उसे राहुल गांधी के अनुरोध पर पूर्व प्रधानमंत्री ने स्वीकृत किया था।
यह भी विचार करना चाहिए कि उन्होंने केवल यहां पर भाषण दिया है। पिछले जितने वादे किये थे, उन्होंने किसानों के लिए वादा किया था। लेकिन वह भी नजर नहीं आ रहा है। जितने उद्योग थे वह सभी बंद हो गये। राहुल जी ने जो सैनिक स्कूल दिया था, जो 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल दिया था, जो यहां पर नीर उद्योग दिया था। उन सभी को छीनने का काम किया गया है। मैट्रो इंजन के जो ऑडर थे वह झांसी को मिलना चाहिए था, लेकिन वह मेट्रो के इंजन बीएचईएल को नहीं मिले।
झांसी में जो भी संम्भावनयें थी उन्हें खत्म करने का प्रयास किया गया है। फिर चाहे रानीपुर का टेरीकॉट उद्योग हो या फिर पाली में पान का उद्योग या कालपी में हाथ बनाये जाने वाले कागज का उद्योग, ऐसे कई उद्योग है जिन्हंे अभी तक पुनः जीवित नहीं किया गया है।
इस सरकार ने अर्धकुम्भ को पूर्ण कुम्भ बना दिया। जहरीली शराब खुलेआम बिकवाई, जिस कारण आज जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं। इससे एक बात साबित हो गई कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पर कोई भी फोकस नहीं हैं। झांसी में बनी कोच फैक्ट्री में कोई भी नियुक्ति नहीं हुई। लेकिन एक नई कोच फैक्ट्री का नया पत्थर लगाने जा रह हैं। जिसका इन्हें कोई नैतिक हक नहीं हैं।
उन्हें अध बने किसी भी प्राजेक्ट के शिलान्यास करने का शौक है तो वह सीपरी बाजार और मऊरानीपुर में बन रहे ओवर ब्रिज का भी शिलान्यास कर दें। हो सकता है उनके शिलान्यास से इनके बनने में गति आ रहे है। इसी प्रकार उन्होंने बुन्देलखंड राज्य बनाने का वादा भी किया था उसे भी पूरा नहीं किया गया है। जिस कारण कांग्रेस जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार का विरोध करेगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास उर्फ डमडम महाराज, अरविंद , विवेक वाजपेयी, इम्त्यिाज हुसैन समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
