नई दिल्ली 15 मई एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू कर्नाटक में ही काम आया लाख कयासों दावों के बीच आजम मंगलवार को वोटों की गिनती शुरू हुई तो bjp बहुमत की ओर बढ़ती नजर आ रही है अब तक BJP को 107 सीटें मिल चुकी हैं हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी को सरकार बनाने से रोकने के लिए एक नया दांव खेला है इसमें कांग्रेस ने जीडीएस को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है
कर्नाटक की लगभग हर के बाद विदेश में कांग्रेस का सफाया हो गया है सिर्फ कांग्रेस के पास पंजाब बचा है बड़े राज्यों में आखिरी गढ़ माने जाने वाले कर्नाटक में भी मोदी ने अपना जलवा दिखा दिया
कांग्रेस को यह शिकस्त कर्नाटक के उन सभी छह राजनीतिक जोन में मिली है, जिनमें से कम से कम तीन जोन को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. मंगलवार दोपहर तक वोटों की गिनती और रुझानों से साफ है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी लगभग 121 सीटों पर जीत की दिशा में आगे है और वहीं कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा लगभग आधी सीटों पर हार का सामना करना पड़ रहा है.
