नई दिल्ली 20 मार्चः यूपी के फूलपुर व गोरखपुर मे मिली करारी हार के बाद बीजेपी के अंदर हलचल तेज है। संसदीय दल की शुक्रवार को होने वाली बैठक मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह हार भूलने के मंत्र देने के साथ ही आगामी रणनीति पर चर्चा करेगे।
आमतौर पर संसदीय दल की बैठक मंगलवार को होती है, लेकिन इस बार यह बैठक शुक्रवार को होगी। बैठक मे सभी से पहुंचने को कहा गया है।
सूत्र बताते है कि फूलपुर व गोरखपुर की हार से नरेन्द्र मोदी को चिंता मे डाल दिया है। बीजेपी के अंदर के उत्साह को कमजोर नहीं होने देने और सांसद सहित कार्यकर्ताओ के मनोबल को उंचा रखने के लिये इस बैठक मे मंथन किया जाएगा।
मोदी चाहते है कि सभी लोग बैठक मे आये और हालात पर मंथन किया जाए। हार केकारण की समीक्षा के साथ यह भी तय किया जाएगा कि किस प्रकार विपक्ष के लगातार हो रहे हमलो से निपटा जाए।
विपक्ष इन दिनो मोदी सरकार को हर मोर्चा पर घेर रहा है। तीसरे मोर्चे की आहट भी तेज हो गयी है। ऐसे मे पार्टी के सामने मोदी की छवि को धुंधला नही होने देने का संकट है।
माना जा रहा है कि मोदी इन सभी समस्याओ को ध्यान मे रखते हुये कुछ उपाय बता सकते हैं।