➡लखनऊ-आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन. लखनऊ के गांधी भवन में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन. सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से कार्यकर्ता इकट्ठाराजनीतिक समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा,पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर विशेष चर्चा, कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे सांसद संजय सिंह
➡लखनऊ-लखनऊ विवि में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन, गेट नंबर 1 पर सरस्वती प्रतिमा के पास हुआ पाठ, 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करके प्रसाद वितरण, छात्र संघ बहाली के लिए हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, पिछले वर्ष छात्र संघ बहाली के लिए शुरू हुआ था आंदोलन, 209 दिन चला था छात्रों का छात्र संघ बहाली आंदोलन=, पिछले वर्ष का आंदोलन याद करके हनुमान चालीसा का पाठ
➡लखनऊ – शोहदे ने घर में घुसकर दी छात्रा को धमकी, शोहदा कई महीने से कर रहा था छात्रा का पीछा, छात्रा के पिता ने विकास नगर थाने में कराई FIR
➡लखनऊ – मोबाइल की लत से मानसिक रोगी बन रहे बच्चे, KGMU के मानसिक रोग विभाग में OPD संख्या बढ़ी, रोजना ओपीडी में 30 से 35 बच्चे आ रहे , 3 साल से 18 साल के बच्चों में मोबाइल की लत
➡लखनऊ – BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, यूपी विधानसभा उपचुनाव पर बोले भूपेंद्र चौधरी, राज्य ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली- भूपेंद्र, केंद्रीय चुनाव समिति को निर्णय करना है- भूपेंद्र चौधरी
➡लखनऊ – BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, यूपी विधानसभा उपचुनाव पर बोले भूपेंद्र चौधरी, राज्य ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली- भूपेंद्र, केंद्रीय चुनाव समिति को निर्णय करना है- भूपेंद्र चौधरी, निषाद पार्टी की सीट पर बोले भूपेंद्र चौधरी, निषाद पार्टी पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा – भूपेंद्र चौधरी, हम लोग गठबंधन धर्म का पालन करेंगे- भूपेंद्र चौधरी, ‘उपचुनाव में सहयोगी दलों का भी ध्यान रखा जाएगा’
➡लखनऊ – नगर निगम सीमा क्षेत्र के भवन स्वामियों के लिए खबर, 1 लाख से ज्यादा गृहकर बाकी तो मकान होगा नीलाम, 3 नवंबर से पहले भवन स्वामियों को बकाया जमा करना होगा , 3 नवंबर के बाद नगर निगम पहले मकान सील करेगा, 15 दिन के बाद मकान को नीलाम कर दिया जाएगा, ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस भेजना शुरू किया गया
➡लखनऊ-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, श्रीनगर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण की तस्वीरें, अखिलेश यादव, राहुल गांधी और प्रियंका की तस्वीरें, एक साथ बात करते नजर आए राहुल और अखिलेश
➡उन्नाव – बांगरमऊ नगर पालिका परिषद की लापरवाही सामने आई, मुख्य मार्ग के किनारे बड़े-बड़े खुले पड़े सालों से कई नाले, मुख्य मार्ग के किनारे खुले पड़े नाले से हो रहे हादसे, कार और बाइक सवार नाले में गिरकर हो रहे घायल, खुले पड़े नालों के कारण नगर वासियों में नाराजगी, बांगरमऊ नगर के मुख्य हरदोई उन्नाव मार्ग का मामला
➡अयोध्या- दो निरीक्षकों का हुआ तबादला एसएसपी राजकरन नैय्यर ने किया तबादला। थाना राम जन्मभूमि के प्रभारी रहे देवेंद्र पांडेय बनाए गए थाना प्रभारी इनायतनगर, थाना इनायत नगर के प्रभारी रहे अभिमन्यु शुक्ला बनाए गए थाना राम जन्मभूमि के प्रभारी
➡अलीगढ़ -प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, ठगों ने दिव्यांग व्यक्ति से 2000 रूपये की ठगी की, पैसे वापस मांगे तो कंपनी संचालिका ने की बदसलूकी, अलीगढ़ जॉब हाउस के नाम से चलाई जाती है कंपनी, लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर की जाती है ठगी, दिव्यांग व्यक्ति की सूचना पर पहुंची पुलिस , दिव्यांग की मां ने नौकरी के लिए ब्याज पर लिए थे 2 हज़ार , थाना सिविल लाइन लगी थी सेंटर पॉइंट की घटना
➡रायबरेली – मुख्य विकास अधिकारी के अस्पताल का निरीक्षण मामला, डॉ प्रदीप कुमार के खिलाफ जांच के दिए गए आदेश, सीएमओ को टीम बनाकर 2 दिन में जांच के दिए आदेश, निरीक्षण के दौरान डेंगू वॉर्ड में हजारों की मिली थी बाहर की दवा, सीएमएस से दो दिन में मांगा गया स्पष्टीकरण, शहर के जिला अस्पताल का मामला
➡गोंडा – हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी से नाराजगी, श्री रामलीला कमेटी ने दर्ज कराई आपत्ति , नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे लोग, युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज करने की मांग , अरशद पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप , रावण वध के दौरान किया था अभद्र कमेंट
➡कुशीनगर – सामान खरीदने गया 5 साल का मासूम हुआ लापता, मासूम शिवा का 12 घंटे बाद भी नहीं चल सका पता , मां ने कहा मेरे बेटे का हुआ है अपहरण, पट्टीदारों ने दी थी तीन दिन पहले धमकी- मां, जमीन को लेकर पट्टीदारों से चल रहा विवाद, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने FIR की दर्ज , खड्डा थाना क्षेत्र विशनपुर गांव का मामला
➡वाराणसी – ज्ञानवापी केस के मूल वाद में हुई सुनवाई, सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई, हिंदूपक्ष ने बहस में आज रखी अपनी दलीलें, कोर्ट ने मामले में अगली तारीख 19 अक्टूबर नीयत की , 19 अक्टूबर को अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी रखेगा पक्ष, हिंदू पक्ष ने सेंट्रल डोम के नीचे शिवलिंग होने का किया था दावा, परिसर में बचे शेष स्थल की खुदाई कराकर ASI सर्वे कराने की मांग, मुस्लिम पक्ष ने खुदाई कराकर ASI सर्वे कराने का किया था विरोध
➡वाराणसी – वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 46वां दौरा, 20 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, पूर्वांचल के खिलाड़ियों को पीएम देंगे बड़ी सौगात, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, पीएम मोदी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में करेंगे जनसभा, सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण
➡मेरठ – पोंटी चड्ढा ग्रुप के कैशियर से लूट की वारदात, 3 बदमाशों ने हथियारों के बल पर की 5 लाख लूट, शराब का कलेक्शन कर लौट रहा था कैशियर अंकुर, बाइक सवार तीनों बदमाश लूट कर मौके से फरार,. कंकरखेडा क्षेत्र के खिर्वा पुल के पास हुई वारदात
➡हापुड़ – AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हापुड़ कोर्ट पहुंचे, विधानसभा चुनाव के दौरान ओवैसी पर फायरिंग हुई थी, छीजारसी टोल प्लाजा पर हुए हमले में दर्ज कराए बयान, 2 बदमाशों ने ओवैसी की गाड़ी पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, कोर्ट में दोनों आरोपी भी बयान दर्ज कराने पहुंचे, ओवैसी ने एडीजे प्रथम कोर्ट में दर्ज कराए बयान
➡फर्रुखाबाद – किसानों को सरकारी समितियों पर नहीं मिल रही खाद, किसान लगा रहे कृषक सेवा सरकारी समिति के चक्कर, समिति के कर्मचारी किसानों को खाद न देकर टहलाने में लगे, किसानों के पहुंचने पर 2-4 दिन का समय देकर टहला रहे, किसान समिति के अध्यक्षों की मनमानी के चलते किसान परेशान, किसान समिति के अध्यक्ष अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने में लगे, किसान ऊंचे दामों पर बाजार से खाद खरीदने पर हो रहे मजबूर, कमालगंज के रजीपुर सहित कृषक सेवा सरकारी समितियों का मामला
➡देवरिया-मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल, दोनों पक्ष से 4 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती , मामले में दोनों पक्ष से मुकदमा दर्ज , सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलापार का मामला
➡गाजियाबाद – टॉयलेट से आटा गूंथ कर रोटियां बनाने का मालमा, पुलिस ने घरेलू सहायिका को किया गिरफ्तार , पुलिस ने महिला की शिकायत पर FIR दर्ज की थी, क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा – शहर से लेकर देहात की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे, ,सड़कों पर हो रहे गड्ढों को लेकर जिलाधिकारी नाराज, दीपावली तक सभी सड़कों के गड्ढों को भरने के निर्देश, गड्ढे न भरने पर संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाई, खंड विकास अधिकारी गड्ढा मुक्ति का करेंगे सत्यापन , मानसून में जमकर हुई बारिश के बाद कई सड़कों में गड्डे
➡आगरा – SC में दाखिल सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा, सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बिना टीटीजेड में काटे 7020 पेड़, SC में सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी ने 1-1 पेड़ काटने की सौंपी रिपोर्ट, 2015 में SC ने बिना अनुमति पेड़ न काटने के दिए थे आदेश, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 9 साल से धड़ाधड़ काटे जा रहे हैं पेड़, सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी की रिपोर्ट दाखिल के बाद होगी सुनवाई , SC में सुनवाई के बाद हो सकती है लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई , पेड़ न लगाने को लेकर हुए निर्माणों को गिरने के हो सकते हैं आदेश
➡दिल्ली – बीजेपी के पहले सक्रिय सदस्य बने पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता, सदस्यता अभियान के संयोजक विनोद तावड़े रहे मौजूद, आज से बीजेपी सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत
➡दिल्ली – सफाई कर्मियों का परमानेंट करेगी दिल्ली सरकार, दिल्ली के सिविक सेंटर में 3.30 बजे कार्यक्रम, अरविंद केजरीवाल भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
➡पिथौरागढ़ – CEC के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पिथौरागढ़ में खराब मौसम के चलते इमरजेंसी लैंडिंग, CEC राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
➡हरियाणा – नायब सिंह सैनी BJP विधायक दल के नेता चुने गए, बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला, दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनेंगे नायब सिंह सैनी, गृहमंत्री अमित शाह ने सैनी के नाम का एलान किया
➡दिल्ली-केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसले, गेंहू और जौ समेत कई फसलों पर MSP बढ़ाया गया, सरसों पर MSP 300 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया, गेहूं पर MSP 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया, काशी में गंगा पर नए पुल को मंजूरी मिली, चना पर MSP में 210 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोत्तरी, 2642 करोड़ से काशी में गंगा नदी पर बनेगा पुल, केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3% की बढ़ोत्तरी हुई