मोहनलालगंज तहसील के धौरहरा व गौरियाकला गांवो में किसानो की करोड़ो की जमीनो के फर्जीवाड़े में सात गिरफ्तार

मोहनलालगंज तहसील के धौरहरा व गौरियाकला गांवो में किसानो की करोड़ो की जमीनो के फर्जीवाड़े में सात गिरफ्तार

रियल टाइम खतौनी में बिना किसी आदेश असली किसानो के नाम गायब कर जालसाजो के दर्ज कर दी गयी थी करोड़ो की जमीन

पूरे फर्जीवाड़े में राजस्व निरीक्षक की डिजिटल की का हुआ था इस्तेमाल

पुलिस ने मास्टर माइंड व प्रापर्टी डीलर‌ रामसुचित उर्फ राजन यादव व सविंदाकर्मी समेत सात गिरफ्तार

प्रापर्टी डीलर रामसूचित ने फर्जी किसान के नाम करायी धौरहरा गांव की करोड़ो की जमीन

बिचौलिये के जरिये तहसील के एक कर्मचारी से हुआ था मोटी रकम देकर करोड़ो की जमीनो के खेल का सौदा

पुलिस बिचौलिये समेत सरकारी कर्मचारी पर भी जल्द कसेगी शिकंजा

गौरियाकला में चार फर्जी किसानो से लाखो रूपये लेकर मृतक किसान की जमीन की गयी थी दर्ज

दोनो ही गांवो की करोड़ो की जमीनो में बिचौलिये के जरिये एक ही सरकारी कर्मचारी से हुयी थी मोटी डील

तय रकम मिल‌ने के बाद सरकारी कर्मचारी ने कराया था रियल टाइम खतौनी में खेल

खेल कराकर फर्जी किसानो के नाम दर्ज करा दी थी करोड़ो की जमीन

एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में मोहनलालगंज इंस्पेक्टर आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किया पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा।

दिल्ली: भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार, NLFT और ATTF के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज हम सभी के लिए खुशी की बात है कि 35 वर्षों से चल रहे संघर्ष के बाद आप हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं और संपूर्ण त्रिपुरा के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। पीएम मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से उन्होंने शांति और संवाद के जरिए सक्षम और विकसित पूर्वोत्तर का विजन देश के सामने रखा है। पूर्वोत्तर के लोगों और दिल्ली के बीच काफी दूरी थी। उन्होंने न केवल सड़क, रेल और हवाई संपर्क के माध्यम से इस दूरी को मिटाया बल्कि लोगों के दिलों के बीच की दूरियों को भी मिटाया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *