लखनउ 19 मार्चः यूपी के फूलपुर मे मिली हार से भाजपाई खासे नाराज हैं। भाजपाईयो ने अपना दर्द बयां करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगायी है। पोस्टर के जरिये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का इस्तीफा मांगा है। भाजपा के अंदर के हालात देखने के बाद कहा जा रहा है कि कार्यकर्ता कितने उपेक्षित हैं।
केशव मौर्य से नाराज कुछ कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद में एक विवादित पोस्टर झूसी के गंगा पुल पर लगाया है। जिसमें केशव मौर्य पर ढेरों आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की गई है। खुद को उपेक्षित कार्यकर्ता बताकर पोस्टर जारी करने वाले कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है और केशव मौर्य से इस्तीफा दिलाने की प्रार्थना की है।
पोस्टर में एक कविता के जरिए आरोप लगाया गया है और यह पूरे शहर में अब चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से इस पोस्टर पर कोई सफाई नहीं आई है। पोस्टर में फूलपुर सीट पर पैसे लेकर प्रत्याशी उतारने का तो आरोप लगाया ही गया है। वहीं, बाहुबली अतीक अहमद के नजदीकी और मौजूदा सांसद विधायकों से द्वंद की बातें भी कही गई है। जबकि केशव मौर्य के नजदीकी नेताओं को ऊपर उठाने वह ब्राम्हण विरोधी लोगों को टिकट देने का भी आरोप लगाया गया है। पोस्टर में नगर पंचायत के दौरान केशव के नजदीकियों की हार को भी लिखा गया है और मांग की गई है कि नैतिकता के आधार पर केशव मौर्य इस्तीफा दे दें।
यह पोस्टर किसने लगाया है इस के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। बता दें कि पोस्टर को जारी करने की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी भाजपा नेता या कार्यकर्ता ने नहीं ली है। लेकिन पोस्टर में लिखे गए शब्दों में खुद को उपेक्षित कार्यकर्ता बताने वालों ने ये पोस्टर जारी किया है।