मउरानीपुर 24 अक्टूबरः आज एक रेल यात्री ने चलती गाड़ी मे खुद को लहूलुहान कर लिया।
यह युवक कहां से आ रहाथा और कहां जा रहा। यह किसी को नहीं पता।यात्रियो ने बताया कि युवक ने अपने हाथांे से खुद को घायल कर लिया। लावारिस युवक रेल में कैसे आया, यह सवाल बना हुआ है।
सूचना मिलने पर जीआरपी ने उसे अस्पताल मे भेजा। युवक 51805 गाड़ी मे सवार था।
फिलहाल पुलिस उसका उपचार करा रही है।