यूपी Stf को मिली बड़ी सफ़लता

लखनऊ

यूपी Stf को मिली बड़ी सफ़लता अन्तर्राज्यीय स्तर पर संरक्षित प्रजाति के वन्यजीवों व उनके अंगों की तस्करी करने वाले तस्कर को गोरखपुर से किया गिरफ्तार, पकड़े गए अभ्युक्तो के पास से प्रतिबंधित/संरक्षित प्रजाति के 676 अदद तोते (रोजरिंग पैराकीट) stf ने किया बरामद

Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त मो0 इम्तियाज उर्फ विक्की, रईस अहमद,
मंसूर आलम, शमशाद ये (मौके से फरार) हो गया था जिसकी तलाश stf द्वारा की जा रही है

अमेठी में कहानी पलटी, सुबह स्मृति ईरानी की मौजूदगी में भगवा पट्टा पहनने वाले विकास अग्रहरि ने कहा -*

‘मैं सांसद जी के पास कुछ मांगो को लेकर बात करने गया था…वहां पर मेरा सम्मान किया गया और बाद में बीजेपी ज्वाइन करने की फोटो वायरल कर दी, लेकिन मैं कांग्रेस में ही हूँ कांग्रेस का सिपाही हूँ…..

मैंने भाजपा जॉइन नही की है,कांग्रेस का सिपाही हूँ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *