उरई। जालौन स्थित इलाहाबाद बैंक की मंडी शाखा में गत रात्रि चोरों ने सेंध लगा दी, लेकिन वे अपने प्रयास में कामयाब नही हो पाये। सोमवार को सुबह बैंक खुलने पर जब इसका पता चला तो हड़कंप मच गया।
इलाहाबाद बैंक की जालौन मंडी शाखा में गत रात्रि पीछे लगे एग्जास्ट फैन को निकालकर चोरों ने बैंक के अंदर घुसने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें इसमें सफलता नही मिल पाई। जिससे एक बड़ी वारदात होते-होते रह गई। सुबह बैंक खुलने पर जब स्टाफ ने चोरों की कोशिश को देखा तो खलबली मच गई।
तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। सीओ संजय शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता और टीम के साथ बैंक पहुंचकर गहन पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि चोर एक लैपटाप और सीसीटीवी उठा ले गये लेकिन नगदी पूरी तरह सुरक्षित है। ध्यान रहे कि सेकेंड सटर्डे और रविवार की छुटटी के कारण दो दिन बाद आज बैंक खुला था।