यूपी के प्रयागराज में दो किशोरों की हत्या कर शव को सड़क पर जलाया, तोड़फोड़ व आगजनी, रिपोर्ट -कमल

प्रयागराज 13 नवंबर झूसी के मलाही टोला में सोमवार देर शाम दो किशोरों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पेट्रोल छिड़ककर उनके शव सड़क पर ही जला दिए । जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों और गांव वालों ने आरोपी पूर्व सभासद की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की । घटना के बाद इलाके में तनाव है पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

बताया जाता है कि झूसी में कलवारी टोला और मलाई टोला आसपास में बने हैं। कलवारी टोला में रहने वाले रवि निषाद और वासु सोमवार की शाम करीब मलाई टोला गए थे ।

यहां पर वह पूर्व सभासद विष्णु निषाद की किराना की दुकान पर कुछ सामान खरीद रहे थे ।बताते हैं कि इस दौरान दोनों को इसी बात को लेकर विष्णु से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी

मारपीट के दौरान ही विष्णु ने शोर मचाया तो उसके परिवार वाले व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए ।सभी लोगों ने रवि और बासु की जमकर पिटाई की साथ ही बम बम गोलियों से हमला बोल दिया। बताते हैं कि हमला इतना तेजी से किया गया कि रवि और वासु को संभलने का मौका ही नहीं मिला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारों का इतने पर भी मन नहीं भरा तो उन्होंने पेट्रोल डालकर सड़क पर ही दोनों के शव जला दिए।

बाद में हमलावर घर में ताला लगाकर मौके से भाग गए। इस बात की जानकारी जब मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों को हुई तो वह उत्तेजित हो गए और पूर्व सभासद की दुकान पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की । जानकारी मिलने पर अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

बताया जाता है कि नाराज घरवालों और ग्रामीण में आरोपियों के घर धावा बोला और जमकर तोड़फोड़ करने के बाद वहां खड़े दो मोटरसाइकिलें आग के हवाले कर दी।

घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी नितिन तिवारी के साथ ही आईजी मोहित भी मौके पर पहुंचे । तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स को बुला लिया गया है । पुलिस मौके पर पूछताछ कर रही थी।

हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो चुकी है । हालांकि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है इलाके में तनाव बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *