जालौन। नगर में रात के अंधेरे में मध्यप्रदेश से बालू खनन का अवैध कारोबार किया जा रहा है जिसकी सूचना मिलने पर मंगलवार को पुलिस ने बंगरा रोड पर तीन ट्रैक्टर चालक समेत पकड़ लिए ।
मध्यप्रदेश की सीमा से अवैध बालू ढोने का काम जनपद में काफी दिनों से किया जा रहा है । यह काम रात के अंधेरे में होता है । काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि एक ग्राम प्रधान व एक दरोगा की साजिश से बालू से भरे ट्रैक्टर व ट्रक जालौन से हो कर अवैध रूप से गुजारे जा रहे हैं ।
इस पर कारवाई करते हुए कोतवाल संजय गुप्ता व दरोगा शैलेन्द्र सिंह ने देर रात बंगरा रोड पर अवैध बालू से भरे तीन ट्रैक्टर चालक समेत पकड़कर कोतवाली में बंद कर दिये जिससे माफियाओं में हड़कंप मच गया ।
शाम को पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर मालिकों के नाम जारी किए जिसके मुताबिक ट्रैक्टर राहुल निवासी तिलक नगर माधौगढ़ , गुड्डू निवासी ऊँचा भीम नगर और कृष्ण मुरारी मालवीय नगर माधौगढ़ के हैं ।