लखनऊ 30 मई ।।उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है । यहां हमले में प्रेमी का की मौत हो गई, जबकि प्रेमी घायल है । घटना बरेली की क्योंलाडिया थाना इलाके के करवा साहबगंज की है।
बताया जाता है कि यहां की रहने वाली नरगिस और मोहिनी का प्रेम प्रसंग गांव के ही राम किशोर पुत्र जानकी प्रसाद के साथ चल रहा था दोनों ने 9 अप्रैल 2018 को कोर्ट मैरिज कर ली । शादी के 2 दिन पहले ही नव दंपति गांव आए थे । शादी के बाद से ही परिवार वाले नाराज चल रहे थे
गुरुवार की सुबह 10:30 बजे युवक पत्नी को दवा दिलाने के लिए बाइक से जा रहा था। घर के सामने से निकलते हुए लड़की की परिवार ने फायरिंग कर दी । इसमें लड़की और लड़के को गोली लगी। आरोप है कि गोली मारने के बाद आरोपियों ने लड़की को बंका से काट कर मौत के घाट उतार दिया । लड़के को गंभीर हालत में नवाबगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बताया जा रहा है कि उसके सिर में गोली लगी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।