बदायूं 3 अप्रैल । मंगलवार की रात सिविल लाइन क्षेत्र के कठोली गांव में एक बड़ा हादसा हो गया । यहां टीवी में लगी आग के बाद निकले हुए की चपेट में आने से, दम घुट कर तीन बच्चों की मौत हो गई ,जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बताया जा रहा है कि कठोली गांव में रहने वाले सुलेमान के बच्चे रात में टीवी देख रहे थे। इनमें शिखा, फरदीन, शानू ,शबनम शामिल है जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे।
पुलिस के अनुसार रात में बच्चे के देखने के बाद सो गए । टीवी में अचानक आग लगने के बाद धुआं निकला और कमरे में भर गया ।
बुधवार की सुबह परिजनों ने खोला की मौत हो चुकी थी इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
बताया जाता है कि बच्चे टीवी देखते- देखते सो गए। इसी दौरान रात में किसी समय शॉर्ट सर्किट से टीवी में आग लग गई और उसका धुआं कमरे में भरता रहा। कमरे में दरवाजे के अलावा कोई खिड़की नहीं थी, जिससे सोते हुए बच्चों का दम घुट गया।