यूपी के ललितपुर में पिता की हैवानियत, 3 बेटियों को मौत के घाट उतारने के बाद आग लगाई, रिपोर्ट- कृष्णकांत

ललितपुर । थाना बानपुर के गांव वीरपुर में आज तड़के एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। जिसने पिता और पुत्री के रिस्तो को इस तरह से लोहुलुहान किया कि रिस्ते तो दूर मानवता भी थर्रा उठी। क्रूर पिता ने अपनी तीनो बच्चियां को हथोड़े के निर्मम प्रहार से घायल कर आग से जलाकर मार डाला।



सगे पिता ने अपनी तीन पुत्रियों को कमरे में लोहे के हथोड़े से प्रहार कर हमला कर फिर सिलेंडर की आग से जलाकर मार दिया जिसमें तीनों बच्चियों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वीरपुर निवासी छदामी उर्फ छिद्धू कुशवाहा ने आज सुबह लगभग 4:30 बजे कमरे में अपने तीन बच्चियों को बंद कर लोहे के हथोडे से हमला कर घायल करऔर उसके बाद कमरे में रखी गैस सिलेंडर में आग लगाकर जला दिया।

सभी तीनो नन्ही बालिकाओं को महरौनी चिकित्सालय ले जाया गया जहां गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जिला चिकित्सालय ललितपुर जहां 7 वर्षीय राधिका और 10बर्षीयअंजलि और 4 वर्षीय पुत्तू उर्फ विशाखाकी मौत हो गई।

जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ऐ.के. विजेता सीओ सिटी हिमांशु गौरव जिला चिकित्सालय पहुंच गए हैं। आरोपी छदामी को पुलिस ने लिया हिरासत ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी दीपावली के एक दिन पहले ही मायके चली गई थी। मायके जाने से पूर्व पति पत्नी में बिबाद भी हुआ था।

फिलहाल पुलिस जुटी मामले की बिबेचना कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *