मेरठ 10 फरवरी । सरधना में रविवार को मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट पथराव और फायरिंग हुई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरधना थाना क्षेत्र के दुर्गेश्वर गांव में अनुसूचित जाति के अंकुर पुत्र सुरेश बुधवार को साइकिल लेकर जा रहा था । इस दौरान मुस्लिम पक्ष के शब्बीर पुत्र रमजान को साइकिल की साइट लग गई । इस घटना के बाद दोनों में कहासुनी के बाद मामला शांत हो गया।
बताया जाता है कि शनिवार को अंकुर की चक्की बहन की शादी थी शाम के समय अपने घर से रिश्तेदारों को छोड़ने जा रहा था । इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद भी रात को जैसे जैसे मामला शांत हुआ, लेकिन सुबह होते ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
बताया जाता है कि सुबह दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के बाद बसा हुआ इस दौरान दो दर्जन राउंड फायरिंग हुई मारपीट और फायरिंग में दोनों पक्षों की ओर से अंकुर शौकत रमजान कवर जहां शब्बीर और निजामुद्दीन बुरी तरह घायल हो गए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.