हरदोई 16 अक्टूबर जिले के संडीला तहसील परिषद में पिछले 2 दिन से धरना दे रहे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में उस समय नाराजगी फैल गई जब उनकी मांग किसी ने नहीं सुनी। उन्होंने लखनऊ हरदोई मार्ग को जैम कर दिया। इसके बाद वहां से निकल रहे सिंचाई मंत्री के काफिले को भी रोक लिया।
बताया जाता है कि संडीला तहसील क्षेत्र के कई गांव हैं सुरक्षित जमीन से अवैध कब्जे हटाने और 30 सूत्री मांगों को लेकर किसान यूनियन राकेश चौहान गुट सोमवार से तहसील परिसर में धरना दे रहा है।
आज मंगलवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे संपूर्ण समाधान दिवस में समस्या सुनने संडीला तहसील पहुंचे ।बताया जाता है कि दो बजे समाधान दिवस पूरा होने के बाद जिलाधिकारी परिसर में बैठे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं से बिना मिले वापस लौट गए।
जिलाधिकारी की इस तरह चले जाने से किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को काफी ठेस लगी और वह अध्यक्ष राकेश चौहान के नेतृत्व में तहसील के सामने लखनऊ हरदोई मार्ग पर जाम लगाने पहुंच गए।
इस दौरान हाईवे से सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह का काफिला निकल रहा था जिसे किसानों ने रोक लिया
जाम के दौरान सिंचाई मंत्री के काफिले को रोके जाने पर उन्होंने किसान नेताओं से मांग पत्र लेकर वार्ता के बाद समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सिंचाई मंत्री से बातचीत होने के बाद किसान वापस तहसील परिसर में जाकर धरने पर बैठ गए।