उरई। आटा थाना क्षेत्र में बुधवार की भोर बेगार न करने पर एक दलित की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी और सी ओ कालपी सुबोध गौतम के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया ।
आटा के थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मिली प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक ग्राम हैदलपुर में कल रात गुल्लू सिंह खेत की सिंचाई के लिए मजदूरी पर गोपीचरण ( 55वर्ष ) को अपने ट्यूबवेल पर ले गया था । लेकिन रात भर बिजली न आने से सिंचाई नहीं हो सकी । सुबह होने पर जब गोपीचरण जाने लगा तो गुल्लू सिंह ने उससे पाइप उठा कर एक तरफ रखने को कहा जिस पर गोपी चरण ने बेगार करने से मना कर दिया ।
ताव खा कर गुल्लू सिंह ने कुल्हाड़ी उठा कर उस पर कई वार कर डाले जिससे गोपीचरण वहीं ढेर हो गया । उसे मरा देख गुल्लू सिंह भाग निकला । थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दविश दी जा रही है ।