लखनउ 11 मार्चः यूपी के फूलपुर व गोरखपुर मे हो रहे उप चुनाव मे मतदाताओ के धीमे रूझान ने राजनैतिक पंडितो के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच दी है। कयास के दौर मे सपा-बसपा गठबंधन का पलड़ा बीजेपी की रणनीति मे फंसता नजर आ रहा है। सवाल उठ रहा है कि शाम पांच बजे तक मतदान यदि 50 फीसद भी जाता है, तो क्या जीत बंपर हो सकेगी?
यूपी का उप चुनाव सपा-बसपा के साथ बीजेपी के लिये काफी अहम है। मौर्य की फूलपुर सीट पर जीत उनका कद पार्टी ही नहीं सरकार मे भी बढ़ाने और घटाने मे अहम भूमिका निभायेगा। इसके अलावा सपा-बसपा का गठबंधन भी जीत हार के बाद आगे जिन्दा रहने की शर्त तय कर सकेगा। इन संभावनाओ पर पानी फेरता नजर आ रहा है मतदाताओ का रूझान।
शाम तीन बजे तक 37 फीसद वोट गिरने से सभी सकते मे है। सपा मुखिया ने टवीट किया है।यूपी के गोरखपुर और फूलपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज का दिन इतिहास बदलने का भी है और नया इतिहास बनाने का भी. सबको साथ लेकर निकलें और दिखा दें कि हमारी एकजुटता में कितनी ताकत है. इसके नतीजे देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे.
तीन बजे तक फूलपुर में 26.6 फीसदी और गोरखपुर में 38.5 फीसदी लोगों ने किया मतदान.
मिर्जापुरः फूलपुर और गोरखपुर में हो रहे मतदान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ मां विंध्यवासनी के दरबार पहुंचकर टेका माथा.
यूपी स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने फूलपुर लोकसभा सीट पर किया मतदान.
गोरखपुर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 30.20 फीसदी मतदान.
फूलपुर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक19.2 फीसदी मतदान.
फूलपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले विधानसभाओं में दोपहर एक बजे तक फाफामऊ 22%, सोरांव में19.8%, फूलपुर में 25.3%. शहर उत्तरी
विधानसभा में 10% और शहर पश्चिमी विधानसभा में 19 फीसदी मतदान हुए हैं.
केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने परिवार के साथ गोरखपुर में मतदान किया.