यूपी : जनपद अमरोहा की गोशाला में भीषण गरमी में 7 गायों की मौत

*यूपी : जनपद अमरोहा की गोशाला में भीषण गरमी में 7 गायों की मौत हो गई। मशीन से गड्ढा खुदवाकर इन मृत गायों के साथ एक जिंदा गाय को भी डाल दिया गया। SDM को हटाया गया, नगर पंचायत EO सस्पेंड, गौशाला प्रभारी सहित 5 पर FIR हुई।

*TRAI कुछ नियम dual sim पर बनाने जा रहा है..*

पर जुर्माना सिर्फ़ उनको लगेगा जो दो सिम एक ही मोबाइल में रखते तो हैं पर एक सिम का इस्तेमाल नहीं करते या उसे रिचार्ज नहीं करते।

जो user अगर दोनों सिम use करते हैं और नियमित रिचार्ज करते हैं तो ऐसे लोगों पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा।
लंबे समय से रिचार्ज नहीं कराने वालों पर लगेगा यह जुर्माना

◆ नियामक के मुताबिक, जो दो सिम रखते हैं वो सिर्फ एक सिम का ही इस्तेमाल करते हैं

◆ ग्राहकों की संख्या कम होने के डर से टेलीकॉम कंपनियां भी इन सिम कार्ड को बंद नहीं करती हैं

◆ ऐसे में TRAI की ओर से मोबाइल ऑपरेटर पर जुर्माना लगाए जाने का प्लान बनाया गया है

◆ फिलहाल TRAI ने ये सभी बातें अपने प्रस्ताव में कही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *