हमीरपुर 2 जून वैसे तो पुलिस का मानवीय चेहरा किसी न किसी घटना में नजर आ जाता है लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आम आदमी की मदद के लिए कैसे आगे बढ़ते हैं इस संवेदनशील घटना को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि पुलिस हमेशा जनता के लिए तैयार रहती है
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक को पता चला कि कार सवारी संपत्ति सड़क पर सहायता के लिए खड़ा हुआ है तो उनका दिल पसीज उठा
पुलिस अधीक्षक समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली मौदहा की ओर जाते समय रास्ते में कड़ी धूप में एक प्राइवेट वाहन खड़ा हुआ देखा ,जिसका एक टायर फटा हुआ था ,जिसमें एक बच्ची और महिला समेत 04 व्यक्ति सवार थे।
पूछने पर बताया कि जेक ना होने के कारण मदद की आस में खड़े है। पुलिस अधीक्षक ने अपने स्कॉट में लगे कर्मचारियों को उनकी मदद करने हेतु वही रोक दिया गया।
एसपी स्कॉट में लगे कर्मचारियों द्वारा अपनी गाड़ी में रखे जेक की सहायता से स्वयं लग कर उक्त गाड़ी में रखे अतिरिक्त टायर को लगा कर समय से रवाना कर उनकी मदद की।
उक्त लोगों द्वारा एसपी हमीरपुर और स्कॉट कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।